लॉकडाउन में भटकते लोगों को घर पहुंचाने के लिए योगी सरकार ने की 1000 बसों की व्यवस्था

उत्तर प्रदेश । देश में लॉकडाउन के चलते लोग इस वक्त लोग अपने घरों में कैद हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो दूसरे राज्यों में फंस चुके हैं। वह लोग अब अपने घर लौटने के लिए ट्रांसपोर्ट ने होने के बावजूद पैदल ही चल पड़े हैं। नेशनल हाइवे पर भी ऐसे लोगों को देखा जा सकता है। कोरोना वायरस  लॉकडाउन के बीच प्रवासी श्रमिकों को उनके संबंधित क्षेत्रों में ले जाने के लिए 1000 बसों की व्यवस्था की गई है। परिवहन अधिकारियों, बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को कल रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलाया था ताकि सभी व्यवस्थाएं की जा सकें।